झांसी : बाइक से फिसलकर गिरी महिला की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

झांसी। रविवार को जनपद के एरच थाना क्षेत्र में ग्राम बेंदा तिराहा के पास बाइक से फिसल का गिरी एक महिला की मौत हो गई। वह शादी समारोह से लौटकर अपने घर की ओर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिया स्टेट निवासी 28 वर्षीय चंदा देवी (पत्नी रामकुमार प्रजापति), अपने भतीजे सुमित और पुत्र मयंक के साथ शादी समारोह में सम्मिलित होने ग्राम देवरा गयी हुयी थे। रविवार को बाइक पर सवार होकर तीनों अपने घर की ओर जा रहे थे।

सुमित बाइक चला रहा था मयंक बीच में तथा चंदा देवी पीछे बैठी थी। बेंदा तिराहा के पास असंतुलित बाइक से चंदा देवी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। भतीजे ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के माध्यम से घायल महिला को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जांच चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। बताया कि चंदा देवी अपने भतीजी की शादी में सम्मिलित होकर लौट रही थी। उसका पति खेती किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। सुमित के अलावा एक बेटी खुशबू भी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर