Jhansi: धवारी गांव में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Jhansi: जनपद के टहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवारी में शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धवारी निवासी ऊषा देवी पत्नी रमेश श्रीवास अपने घर में नहाने के बाद गीले कपड़े सुखाने के लिए जैसे ही घर में लगे के तार पर डालने लगीं, तभी वह अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गईं।

घटना के समय घर में मौजूद परिजनों ने तत्काल उन्हें अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय पहुँचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. रजनीश यादव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

सावधानी है सुरक्षा की कुंजी

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि घरेलू बिजली व्यवस्था में थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। गीले कपड़े या भीगे हाथों से बिजली से जुड़े किसी भी उपकरण या तार को छूने से पूर्व पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…