
झांसी: समथर कस्बे में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया। मोहल्ला मितरयाना निवासी अरुण बाल्मीकि पर उनकी पत्नी नीलम ने न केवल मारपीट की बल्कि चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, अरुण के बाएँ हाथ में गहरी चोट आई है। खून से लथपथ हालत में अरुण किसी तरह अपनी जान बचाते हुए सीधे समथर थाने पहुँच गए और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी महिला नीलम अपने बच्चों और एक रिश्तेदार के साथ घर छोड़कर फरार हो गई।
पीड़ित अरुण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घर पर कुछ अपरिचित लोगों के आने-जाने पर उन्होंने पत्नी से सवाल किया था। इसी बात पर गुस्साई पत्नी ने पहले उनकी पिटाई की और फिर चाकू से हमला कर दिया।
गंभीर हमले और घरेलू विवाद के बावजूद अरुण ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि उनकी पत्नी नीलम वापस लौट आएगी और सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने घायल अरुण को प्राथमिक उपचार दिलवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार