
- पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप, बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ता
Jhansi : पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जूता फेंकने वाले युवक के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई, यह सवाल उठ रहा है। इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान की पुलिस ने अनदेखी कर दी है और वह अक्सर सत्ता दल से जुड़े लोगों का पक्ष लेती है।
पूर्व रक्षामंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुविवि) के सेमिनार हॉल में मनाई जा रही थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सपा और कांग्रेस के नेता बुविवि परिसर से बाहर जा रहे थे, तभी गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में काफी देर तक कहासुनी हुई। इसी बीच एक युवक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जूता फेंका, लेकिन अब तक उक्त युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह युवक भी बुविवि का छात्र है।
समाजवादी छात्रसभा ने नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव और समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप यादव को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोग कैम्पस के बाहर गेट की तरफ जा रहे थे।
तहरीर में कहा गया कि गेट पर कई युवक इकट्ठा थे, जिन्होंने नेता मुलायम और अखिलेश यादव को गालियां दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने विरोध किया और धक्का-मुक्की व मारपीट की। मारपीट के दौरान अमन यादव, शैलेंद्र बघेला, हर्षवर्धन, कन्हैया और अखिलेश यादव को चोटें आईं। इसी दौरान एक युवक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर जूता फेंका। समाजवादी छात्रसभा का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि उन्हें बुविवि प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति मिली थी।
दबिश जारी, कई हिरासत में
नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछाभांवर निवासी शिवम भास्कर की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने दीप नारायण सिंह यादव, प्रदीप जैन आदित्य, जिशान रजा, धीरज यादव, शैलेंद्र बघेला, नरेश यादव, अमन यादव, अंकित यादव, सुधेश यादव, ऋषभ यादव, विश्व प्रताप यादव और लगभग 200 एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 191(2), 122(1), 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि दर्ज मुकदमे की जांच की जा रही है और कार्रवाई के दौरान कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, देर शाम एसएसपी ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ घटना पर विचार-विमर्श किया।
विश्वविद्यालय की घटना में कठोरतम विधिक कार्रवाई की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी को पत्र भेजकर झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुई घटना के संबंध में कठोरतम विधिक कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए वीडियो और अन्य साक्ष्यों से स्पष्ट है कि इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ने कानून को हाथ में लिया और गंभीर आपराधिक कृत्य किए। अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को सभी वीडियो भेजे और मामले का संज्ञान लेकर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर
83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब