
Jhansi : जानवर को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार चार दोस्त घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
ओरछा के चकरपुर के जानौली निवासी महेंद्र, राहुल, प्रमोद और अनिकेत अपनी रिश्तेदारी में कमराई गांव गए थे। वहां से वापस रक्सा क्षेत्र के ढिकौली–डोमागोर मार्ग से लौटते समय, जैसे ही वे ढिकौली तिराहे पर पहुंचे, अचानक उनके सामने एक जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद, मामूली चोटें होने के कारण चारों दोस्तों को घर भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थी और घायलों को उपचार के लिए भेजा गया था।
जहर खाने से अधेड़ की मौत
जालौन के ग्राम बसोर निवासी श्यामलाल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या की
बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खजराहा बुजुर्ग निवासी जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू ने किसी कारणवश फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीमारी के चलते रेल यात्री की मौत
महाराजगंज निवासी पंचम ट्रेन से सफर कर रहा था। यात्रा के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अदालत उठने तक की सजा
झांसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / जूनियर डिवीजन की अदालत ने तमंचा रखने के आरोप में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहा निवासी विक्की उर्फ विशाल साहू को दोषी मानते हुए अदालत उठने तक की सजा एवं 500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।










