झांसी में चाहे बुर्का हो या घूंघट, बिना चेहरा दिखाए नहीं मिलेंगे जेवर; पुलिस की सहमति से दुकानों के बाहर लगे पोस्टर

Jhansi : उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में सीपरी बाजार क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों ने अनोखी और सख्त पहल शुरू की है। अब चेहरा ढककर आने वाले ग्राहकों को गहने नहीं मिलेंगे। फिर चाहे महिला ग्राहक बुर्के में हो या घूंघट में अथवा पुरुष ने नकाब पहना हो। ऐसे सभी ग्राहकों को सर्राफा व्यापारी गहने नहीं दिखाएंगे। इसको लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं।

सर्राफा व्यापारियों का कहना है- जब से सोने-चांदी के रेट बढ़े, तब से चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी चोरी कर रही हैं। इस पहल में पुलिस ने भी अपनी सहमति जताई है।

सीपरी बाजार के सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यापार मंडल के सर्राफा कारोबारियों ने मीटिंग की। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नकाबपोश ग्राहकों को गहने नहीं बेचे जाएंगे। पुलिस की सहमति से दुकानों के अंदर और बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि दुकान के अंदर चेहरा खोलकर खरीददारी करें। यदि चेहरा ढका होगा तो वह गहने नहीं बेचेंगे, क्योंकि अधिकांश घटनाएं नकाब की आड़ में महिलाएं या फिर पुरूष अंजाम देते हैं, जिन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है।

सीपरी बाजार सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उदय सोनी ने बताया- यह पहल 1 जनवरी 2026 से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे का उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं है। जब से सोने-चांदी के भाव तेजी से बढ़े हैं। तब से ज्वेलर्स शॉप में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी। चोरों में जो महिलाएं हुआ करती हैं, वे मुंह पर नकाब बांधती हैं। चोरी के बाद घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। मगर नकाब की वजह से वे पकड़ी नहीं जाती। अगर पुलिस पकड़ भी लेती है तो कारोबारी उन्हें पहचान नहीं पाता। महिलाओं के साथ पुरुष भी नकाब पहनकर आ जाते हैं और गहने चोरी कर ले जाते हैं।

मीटिंग में हुआ फैसला

अध्यक्ष उदय सोनी ने बताया हम सब सर्राफा व्यापारियों ने एक मीटिंग की। उसमें तय हुआ कि हम सभी सर्राफा कारोबारी उन्हीं लोगों से व्यापार करेंगे, जो लोग नकाब खोलकर खरीददारी करेंगे। जो महिलाएं नकाब नहीं खोलती हैं, व्यापारी उन्हें गहने नहीं दिखाएंगे। न ही गहने बेचेंगे। सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों में पोस्टर भी लगा दिए हैं। उनका कहना है कि हमारा व्यापारी सुरक्षित रहे, माल बिके या न बिके। व्यापारियाें के अनुसार पोस्टर पर सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा की सहमति है।

यह भी पढ़े : Venezuela Fuel Price : क्या आप जानते हैं कि यहां Parle-G बिस्कुट के दाम के जितना सस्ता है पेट्रोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें