
झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम भरोसा में सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी क्षति तो टल गई, लेकिन तब तक दो बीघा में खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी।
ग्राम निवासी किसान अनुराग तिवारी ने जानकारी दी कि उनके ढाई बीघा खेत में गेहूं की फसल लहलहा रही थी। अचानक हाई टेंशन विद्युत तारों से चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद दमकल विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन ग्रामीणों की मदद से ही आग पर काबू पा लिया गया।

[ पीड़ित किसान ]
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। किसान अनुराग ने बताया- विद्युत तारों से चिंगारी निकलने को ही आग लगी, प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी और लेखपाल ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।