झांसी : प्राथमिक विद्यालय में जलभराव, स्कूल खुलते ही परिसर बना तालाब, बच्चों की पढ़ाई व स्वास्थ्य पर खतरा

झांसी। जहां एक ओर पूरे प्रदेश में 1 जुलाई को स्कूलों के पुनः खुलने पर बच्चों के चेहरों पर नई किताबों और नए सपनों की मुस्कान होनी चाहिए थी। वहीं झांसी के खिरक कटेरा (रोतयाना) स्थित प्राथमिक विद्यालय में हालात बिल्कुल विपरीत नजर आया। नए शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन स्कूल परिसर जलमग्न पाया गया।

भारी बारिश के बाद विद्यालय परिसर में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे बच्चों के पहले दिन की पढ़ाई तो दूर, उनका स्कूल में प्रवेश करना भी संभव नहीं हो पाया। यह दृश्य न केवल बच्चों के लिए निराशाजनक रहा, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी चिंता का विषय बना।

उत्साह की जगह असहायता का माहौल

एक जुलाई को जब बच्चे नए बैग, ड्रेस और किताबों के साथ स्कूल पहुंचे, तो गेट पर ही उन्हें पानी से भरे परिसर ने रोक दिया। मासूम बच्चों के चेहरों पर दिखने वाली उम्मीदें पानी में बहती नजर आईं।

शिक्षकों ने भी जताई निराशा

विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि सत्र की शुरुआत पर बच्चों के स्वागत और शैक्षिक सामग्री वितरण की पूरी तैयारी की गई थी, लेकिन बारिश ने सब पर पानी फेर दिया। “हम चाहते थे कि बच्चों का पहला दिन उत्साहपूर्ण हो, लेकिन जलभराव ने सब बर्बाद कर दिया,” – एक शिक्षक ने बताया।

स्थानीय प्रशासन पर सवाल

यह समस्या कोई नई नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, हर वर्ष मानसून के दौरान विद्यालय जलभराव का शिकार होता है। बार-बार शिकायतों के बावजूद ना तो जल निकासी की व्यवस्था की गई, ना ही परिसर की ऊंचाई बढ़ाई गई।

स्थानीय निवासी कैलाश सिंह ने कहा, “हर साल यही होता है। बच्चों को पानी में घुसकर पढ़ाई करनी पड़ती है। जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता, तब तक अधिकारी आंख नहीं खोलते।”

बच्चों के स्वास्थ्य पर भी संकट

गंदे पानी में मच्छरों का पनपना शुरू हो गया है। अभिभावकों को डर है कि बच्चों में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।

ग्रामीणों की मांग – हो स्थायी समाधान

गांववासियों की मांग है कि विद्यालय परिसर को ऊंचा किया जाए, चारों ओर मजबूत बाउंड्री वॉल और जल निकासी के लिए पक्की नाली बनाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दृश्य दोबारा न देखने पड़ें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप