गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला झांसी: दबंगों ने करीब 30 राउंड किए फायर, पुलिस ने बीने खोखा

झांसी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजे खां खिड़की इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो दर्जन से अधिक दबंगों ने असलहे से लैस होकर खुलेआम फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। इस घटना में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने बदमाशों के साथ मिलकर गोलियां चलाईं और तोड़फोड़ की।

तीस राउंड फायरिंग, घर पर हमला और तोड़फोड़ –

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूजे खां खिड़की के पास की घटना है। नरेंद्र कुशवाहा के घर पर हथियारों से लैस महिला और पुरुष बदमाशों ने हमला बोल दिया। गाली-गलौज के बीच करीब तीस राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद दबंगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और घर के बाहर खड़ी बाइक को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

मोहल्ला वासी बोले, करीब 10 मिनट तक चली गोलियां –

मोहल्ला वासी भारत भूषण राय ने बताया, “वह घर में भाई दूज का त्यौहार मना रहा था। तभी बाहर से गोलियां चलने की आवाज आने लगी, उसने घर से बाहर निकलते ही पुलिस को सूचना दी।” बोला- “नरेंद्र कुशवाहा के मकान के सामने करीब 20 दबंग फायरिंग और पत्थरबाजी कर रहे थे। वे 10 मिनट तक लगातार गोलियां चलाते रहे, उनके हाथों में असलहे थे। उन्होंने एक गाड़ी भी तोड़ दी।”

पुलिस ने बरामद किये खोखा कारतूस –

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। इसी दौरान के एक वीडियो में पुलिसकर्मी रास्ते में बिखरे कारतूस के खाली खोखे बीनते नजर आए।

अपराधियों के हौसले बुलंद –

दिनदहाड़े गोलियों की गूंज से कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना से साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस पर भी जल्द से जल्द आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने की उम्मीद जताई जा रही है।

उक्त प्रकरण में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने कहा- “डायल 112 को पत्थरबाजी और फायरिंग की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई