
झाँसी। जनपद के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी मोंठ देवेंद्र नाथ मिश्र के दिशा निर्देशन में मोंठ कोतवाल और शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, थाना मोंठ में पंजीकृत 40/25 धारा- 65(1)/351(3) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 पॉक्सो एक्ट तथा 67(ख) आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में नामजद अभियुक्त राजा सिंह राजपूत पुत्र स्वर्गीय बृजकिशोर राजपूत निवासी ग्राम सिमिरिया, थाना शाहजहाँपुर, जिला झांसी उम्र 28 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई थाना मोंठ के विवेचक/प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी तथा थानाध्यक्ष संदीप कुमार शाहजहाँपुर ने की।
गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार उचित विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।