झांसी : सीएचसी में 7 लाख की लागत से बना प्रतीक्षालय, मरीजों व तीमारदारों के लिए बनी राहत की नई ठिकान

झांसी : मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर प्रतीक्षालय का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल ने किया। यह प्रतीक्षालय बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत लगभग 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है, जो मरीजों और उनके परिजनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।

जानकारी के अनुसार, मोंठ ब्लॉक की 67 ग्राम पंचायतों के लाखों लोग अब इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों में घायल मरीजों के परिजनों के पास अस्पताल में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी। नगर के संभ्रांत नागरिकों ने इस समस्या को लेकर एमएलसी रामतीर्थ सिंघल से आग्रह किया, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रतीक्षालय का निर्माण कराया। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

शुभारंभ के अवसर पर एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने कहा, यह प्रतीक्षालय मरीजों और उनके परिजनों के लिए बनाया गया है, ताकि वे आराम से बैठकर डॉक्टर या नर्स का इंतजार कर सकें। यह सुविधा अस्पताल के कर्मचारियों के लिए भी लाभकारी होगी, क्योंकि इससे मरीजों को बेहतर अनुभव मिलेगा और उनकी देखभाल करना आसान होगा।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. माता प्रसाद राजपूत ने एमएलसी सिंघल को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें