
- मोंठ तहसील में गूंजे भीम आर्मी मुर्दाबाद के नारे
Jhansi : विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद झाँसी की ओर से सोमवार को प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोंठ के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी में कथित रूप से धार्मिक ग्रंथ मनुस्मृति जलाए जाने की घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। तहसील में जोर-शोर से भीम आर्मी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
ज्ञापनकर्ता रामजी व्यास निवासी ग्राम दतावलीकलां, ने बताया कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने शिवपुरी में एक सार्वजनिक मंच से मनुस्मृति जलाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। उनका कहना है कि इस घटना से सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इससे समाज में वैमनस्य फैलने की आशंका है।
बुंदेलखंड आर्मी चीफ शिवम उदैनिया ने बताया कि हमारे धार्मिक ग्रंथो को जलाना, न केवल हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना है बल्कि संवैधानिक दायरे को भी तोड़ना है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि घटना के बाद समथर और मोंठ क्षेत्र में नागरिकों में रोष व्याप्त है, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है। परिषद ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
ज्ञापन में हर्षित गुर्जर, आदर्श उदैनिया, सर्विस चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास्तव, अमित वाल्मीकि, मनोज दुबे, घनश्याम, हरिओम, ऋषि राणा, ताज़ीम खान, कपिल गोस्वामी, राज यादव, अंकित यादव के नाम अंकित थे।
मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी ने कहा कि अधीनस्थों ने ज्ञापन प्राप्त कर लिया है। उनकी मांगों को सुना गया है। विज्ञापन आगे प्रेषित किया है।












