झांसी : लावन गांव की गौशाला की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, तहसील में की शिकायत

झांसी : मोंठ तहसील क्षेत्र के लावन गांव में स्थित गौशाला की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण एकजुट होकर तहसील पहुंचे और अधिकारियों से गौशाला में उचित प्रबंधन कराने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला की स्थिति बेहद दयनीय है, जिससे न सिर्फ गौवंश परेशान हैं बल्कि किसानों की फसलें भी लगातार बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान पर भी गंभीर आरोप लगाए।

फसलें बर्बाद कर रहे गौवंश
ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला की चारदीवारी और चारों ओर लगाए गए तार पूरी तरह टूट चुके हैं। इसकी वजह से गौवंश बाहर निकलकर किसानों की खड़ी फसलें चर जाते हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन हर बार केवल औपचारिक कार्रवाई कर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।

गांव के किसान बलराम ने बताया कि छुट्टा घूम रहे गोवंश रात-दिन खेतों में जाकर फसलें नष्ट कर रहे हैं। हालात यह हैं कि किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए रात-रातभर खेतों में जागना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप भी लगाए। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान आसपास के गांव के किसानों से पैसे लेकर उनकी गायों को गौशाला में रखता है, जबकि लावन गांव के गोवंशों को खुला छोड़ देता है। इससे गांव के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

गौशाला में अव्यवस्थाएं
शिकायतकर्ता कौशल किशोर तिवारी ने बताया कि शिकायत किए जाने के बाद ग्राम प्रधान अस्थाई तौर पर भूसे और पानी की व्यवस्था दिखावटी तरीके से कर देता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर स्थिति जस की तस हो जाती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गौवंशों के लिए स्थायी तौर पर उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे।

प्रशासन का रुख
स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

ग्राम प्रधान ने कहा
ग्राम लावन के प्रधान का कहना है कि, गौशाला के चारों तरफ तार फेंसिंग टूट जाने से अक्सर गौवंश बाहर निकलकर किसानों के खेतों में चले जाते हैं, जिसके लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। किसी किसान से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा। गोवंशों के लिए उचित व्यवस्था है। बरसात के कारण हुए कीचड़ की भी सफाई कर दी जाएगी। आरोप निराधार हैं।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें