झांसी : बदहाल गौशाला का वीडियो वायरल, मृत व तड़पतती गायों ने खोली पोल

झाँसी : मऊरानीपुर ब्लॉक क्षेत्र की कदौरा गौशाला से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गौशाला में कई गायें घायल अवस्था में तड़प रही हैं, जिनकी आँखें और शरीर कौवे तथा अन्य पक्षी बेरहमी से नोच रहे हैं। गौवंशों की यह दुर्दशा सवाल खड़ा करती है कि आखिर करोड़ों रुपये के सरकारी बजट के बावजूद गौशालाओं की हालत इतनी बदहाल क्यों है?

वीडियो ने खोली सच्चाई की पोल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आधा दर्जन से अधिक गौवंश मृत पाए गए हैं, जबकि कई गायें गंभीर रूप से घायल और बीमार हालत में जमीन पर पड़ी तड़प रही हैं। यह दृश्य इतना भयावह है कि देखने वालों की रूह कांप उठी। आम लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार गौवंश संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो यह पैसा आखिर जा कहाँ रहा है?

भ्रष्टाचार का खेल उजागर

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मऊरानीपुर की गौशालाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। कागजों में गायों की संख्या बढ़ाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जाता है, जबकि हकीकत यह है कि गौशालाओं में न तो चारे की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही पानी व इलाज की। यही वजह है कि गौशालाएँ सेवा स्थल के बजाय कब्रगाह बनती जा रही हैं।

जिम्मेदार चुप्पी साधे

गौरतलब है कि झाँसी और बुंदेलखंड क्षेत्र से लगातार गौशालाओं में लापरवाही और मौतों की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो जिम्मेदार अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि इस पर गंभीरता दिखा रहे हैं। हालात यह हैं कि प्रशासन और शासन की आँखों के सामने गौवंश दम तोड़ रहे हैं और संबंधित विभाग मौन साधे हुए हैं।

प्रशासन हरकत में

वायरल वीडियो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा, “कदौरा गौशाला से संबंधित वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। संबंधित बीडीओ, पशु चिकित्साधिकारी और राजस्व की टीम गठित कर वीडियो की जाँच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें