
- किशोर समेत सात गिरफ्तार, कैश, सिलेंडर, तमंचा, 11 वाहन बरामद
Jhansi : नवाबाद थाने की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। इसकी उम्मीद नहीं थी। यह गैंग ऑटो से रैकी करके वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। इस गैंग के पास से कैश, गैस सिलेंडर, 11 दुपहिया वाहन बरामद किए है। यह गैंग दो साल से शहर व देहात क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात कर रहा था। इस गैंग में एक किशोर भी शामिल है। पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रीति सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में नवाबाद थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछाभांवर में तालाबपुरा के पास तालाब की पुलिया के नीचे झाड़ियों के पास कुछ वाहन खड़े हैं। वह चोरी के वाहन है। इस सूचना पर गई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वहां खड़े युवकों को मय वाहन समेत पकड़ लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की।

ऐसे करते थे वाहन चोरी
अभियुक्तों ने बताया कि साहब इन वाहनों को शहर झांसी के विभिन्न स्थानों से चुराया है। जिन्हें वह चुराकर एक स्थान पर एकत्रित कर लेता हूं। इन वाहनों की निगरानी सभी लोग बारी बारी से करते थे। जब काफी मोटर साइकिलें चोरी कर लेते है। तब हम उन्हें किसी से वार्ता कर बिक्री कर देते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि आज एक अंजान व्यक्ति से रात्रि में मोटर साइकिल बेचने की बात की थी। बेचने के उद्देश्य से यह मोटर साइकिलें एकत्र की गई थी। अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग ऑटो में सवार होकर वाहनों की रैकी करते हैं। मौका देख वाहन चोरी करते थे। अभियुक्तों ने बताया कि यह सिलेंडर, रुपयों को भी 13/14 जनवरी को स्टेट बैंक यूनिवर्सिटी के पास से में एक चाय के खोखे से चुराये थे।
इनको किया है गिरफ्तार
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विजय नगर हंसारी निवासी अभय राजा उर्फ मोगली वाल्मीकि, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कालोनी में रहने वाले रविन्द्र पाल, नवाबाद थाना क्षेत्र के जेडीए कालोनी में रहने वाले अजय खटीक, एरच थाना क्षेत्र के ग्राम अचौसा निवासी जयपाल उर्फ मोनू, सोमिल चौधरी, शिवपुरी के थाना करेरा के ग्राम आड़र निवासी मनोहर परिहार व एक बाल अपचारी (14) को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर निवासी यस्सू भारती की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अभय राजा पर छह, रविन्द्र पाल पर चार, अजय खटीक पर पांच, जयपाल पर पांच, सोमिल चौधरी ने चार, मनोहर परिहार पर चार, यस्सू भारती पर पांच व बाल अपचारी पर पांच मुकदमा पंजीकृत है।
यह वाहन बरामद
मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर क्रमांक (एमपी 32एमडी-7133), हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक (यूपी93बीएफ -3389), होंडा साइन क्रमांक (यूपी93एच – 9374), हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो एचएफ डीलक्स (यूपी 95एल-6555), लाल रंग की महिन्द्रा, बजाज सीटी (यूपी 77आर-4013), पीले रंग की टीवीएस अपाचे, होण्डा ट्रिगर सफेद रंग की (एमपी07एमवी-5382), हीरो स्पेलडर रंग लाल (यूपी93बीवी-9678), हीरो एचएफ डीलक्स (यूपी 92एजे-2423) बरामद की है। बरामद किए गए तीन वाहन नवाबाद थाना क्षेत्र से संबंधित है।
इस टीम को मिली है सफलता
नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, बुविवि चौकी प्रभारी निखिल कुमार, उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, उपनिरीक्षक अजय यादव, जानकी प्रसाद, उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, आरक्षक हरवीर, प्रदुम्न तिवारी, सरताज खान, लाल तिवारी, अंशुल व अखिलेश पटेल शामिल रहे है।










