झांसी : शादी समारोह से लौट रहे दंपती की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत

झांसी। मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। मोंठ थाना क्षेत्र के अटरिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दंपती कार में ही फंस गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार काटकर दोनों को बाहर निकाला गया, मगर तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था।

शादी में गए थे, सुबह लौट रहे थे घर

मृतकों की पहचान बड़ागांव के मड़ोरा गांव निवासी अनिल कुशवाहा (30) पुत्र रघुवीर और उनकी पत्नी विनीता (28) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अनिल डायमण्ड सीमेंट फैक्ट्री में क्रेन ऑपरेटर था। उसके मामा के साले के यहां शादी समारोह था। सोमवार को अनिल अपनी पत्नी व परिवार के साथ खिरियाघाट गांव, शादी में शामिल होने गया था।

अनिल को मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जाना था, इसलिए वह तड़के ही पत्नी विनीता के साथ कार से घर लौट रहा था। जब वे मोठ के अटरिया मोड़ के पास पहुंचे, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

मां और बच्चे बचे, शादी में रुके

हादसे के वक्त अनिल की मां सरस्वती देवी, दो साल का बेटा पारस और चार साल की बेटी हर्षना भी शादी में गए थे। मगर अनिल के ड्यूटी जाने की वजह से मां ने दोनों बच्चों को अपने पास रोक लिया। इस कारण तीनों की जान बच गई।

घर में मातम का माहौल

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम छा गया है। अनिल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई जितेंद्र कुशवाहा भी डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में ही काम करता है और छोटा भाई जसोदा कुशवाहा यूपी पुलिस में सिपाही है। अनिल के पिता रघुवीर कुशवाहा की भी करीब एक साल पहले फैक्ट्री में दुर्घटना के चलते मौत हो गई थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोंठ थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी वाहन और चालक को पकड़ लिया जाएगा।

सड़क हादसों ने ली तीन साल में तीन जानें

गौरतलब है कि इसी परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसों में जान जा चुकी है। पहले अनिल के पिता रघुवीर कुशवाहा की फैक्ट्री में हादसे में मौत हुई थी, और अब अनिल व उसकी पत्नी विनीता की सड़क दुर्घटना में।

गांव में शोक की लहर है और हर कोई अनिल के छोटे बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। रिश्तेदार और ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी