Jhansi : मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकर्मियों को किया गया सम्मानित

  • सर्वाधिक लाभार्थी औसत प्रति सत्र के आधार पर चिन्हित एएनएम की हुई प्रशंसा

Jhansi : मिशन शक्ति 5.0 अभियान एवं स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग झांसी द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर टीकाकर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती का समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ सुधाकर पांडेय मुख्य अधिकारी झांसी ने बताया कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी के विचार, दर्शन, व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी प्रासंगिक हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर आज की पीढ़ी अपने जीवन की समस्याओं का सरलतापूर्वक समाधान कर सकती है।

इन महापुरुषों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उनके विचार व दर्शन पर चर्चा की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आयुष्मान आरोग्य मंदिर बलौरा की एएनएम श्रीमती निधि श्रीवास्तव, आयुष्मान आरोग्य मंदिर इमिलिया की एएनएम श्रीमती प्रतिभा खरे एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बड़ागांव मऊरानीपुर की एएनएम श्रीमती रीना श्रीवास्तव को प्रशंसा-पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।

इन सभी एएनएम द्वारा न सिर्फ प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर औसतन सर्वाधिक लाभार्थियों को बुलाकर टीकाकरण किया गया, बल्कि भारत सरकार से संचालित यूविन पोर्टल पर सभी लाभार्थियों का डिजिटल डाटा रिकार्ड व रिपोर्टिंग की गई। आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं एवं 5 साल तक के बच्चे तथा 10 व 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण करने के साथ ही एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर प्रजनन आयु वर्ग के लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन की सेवाएं, गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व जांच की सेवाएं, धात्री महिलाओं को परामर्श की सेवाएं प्रदान कर परिवार नियोजन, स्तनपान, पोषण, संतुलित आहार, माहवारी स्वच्छता, बच्चों की देखभाल विषयों पर परामर्श, हाई रिस्क प्रेगनेंसी का चिन्हांकन आदि कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक किए गए हैं।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर, कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ सतीश चंद्र, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, अपर शोध अधिकारी लाखन सिंह, यूएनडीपी से गौरव वर्मा, सुनील मिश्रा, महेश, विजय कुमार, राकेश वर्मा, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।गांधी जयंती के अवसर पर जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर गांधीजी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें