
Jhansi: चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोड़ कला रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे एक कटा हुआ शव पड़ा देखा। रोज की तरह गुजर रहे राहगीरों ने जब शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना चिरगांव थाना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, शव मिलने की खबर गांव में फैलते ही इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
मौके पर पहुंचे शराफत वेग ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद मृतक की पहचान लाल दास (50 वर्ष), पुत्र राम सिंह, निवासी मोड़ खुर्द के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल मृतक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो सकेगी। वहीं, परिजन और गांव वाले भी घटना से स्तब्ध हैं।
ये भी पढ़े:
अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/
Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/
बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/