
Jhansi : थाना रक्सा क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के तहत महिलाओं और छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत थाना रक्सा की मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो टीम ने कस्बा रक्सा में जाकर स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया, जिनमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पूर्व दर्शन छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि शामिल हैं।
साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें 1090, 181, 102, 108, 112, 1076 और 1098 प्रमुख हैं। महिलाओं और छात्राओं को बताया गया कि इन नंबरों पर किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और छात्राओं की समस्याओं को सुना गया और उन्हें पिंक कार्ड भी वितरित किए गए। पिंक कार्ड का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना तथा उन्हें अपने अधिकारों और सुरक्षा संबंधी जानकारी तक आसान पहुंच देना है।
थाना रक्सा के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प दोहराया और कहा कि मिशन शक्ति अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह पहल महिलाओं और छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनके सुरक्षित और सशक्त जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र