झांसी : जुए के लिए चाचा ने नहीं दिए रुपए, भतीजे ने की फायरिंग, वीडियो वायरल

झाँसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ जुए का आदी एक युवक केवल रुपए न मिलने पर अपने चाचा पर फायरिंग कर बैठा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित बलवीर ने बताया कि उसका भतीजा धर्मेंद्र पहले से ही जुए का आदी है। वह अक्सर हारने के बाद जबरन पैसे मांगने आता है। पहले भी वह कुल्हाड़ी से हमला कर चुका है। इस बार तो उसने हद पार कर दी और 9 अप्रैल को अपने एक साथी के साथ आकर पहले गाली-गलौज की और फिर तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गनीमत रही कि बलवीर को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया।

बलवीर ने बताया कि घटना के बाद वह तुरंत सीपरी बाजार थाने में शिकायत लेकर गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार थक-हार कर आज वह एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की मांग की।

पीड़ित बलवीर का बयान: “मेरा भतीजा धर्मेंद्र जुआ खेलता है, हारने के बाद मुझसे जबरन पैसे मांगता है। जब नहीं दिए तो पहले कुल्हाड़ी से मारा, अब गोली चला दी। पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब एसएसपी साहब से न्याय की उम्मीद है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें