Jhansi : हत्या के दो वांछित शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचे और कारतूस जब्त

Jhansi : पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार चलाई जा रही सख्त कार्रवाई के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के मुकदमे में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामिया दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
16 नवंबर की रात थाना कोतवाली पुलिस टीम पूर्व में हुई घटनाओं के अनावरण और वांछित अपराधियों की तलाश में चमरिया कुआं रोड के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के मुकदमे से जुड़े दोनों इनामिया आरोपी कमरिया कुआं से ढाईचे रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर कहीं जाने की फिराक में मौजूद हैं।

सूचना पाकर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी की। पुलिस की आहट पाकर दोनों आरोपी झाड़ियों की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी देने पर उन्होंने आत्मरक्षा में तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया।
हत्या के मामले में थे वांछित

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त

विनोद यादव और सवेन्द्र यादव उर्फ चच्चा 13 नवंबर 2025 को अंजनी माता मंदिर के पीछे शिवपरिवार कॉलोनी में उमेश प्रजापति की हत्या की घटना में वांछित थे। इस मामले में थाना कोतवाली पर पहले से ही धारा 3(5)/103(1)/109(1) BNS के तहत अभियोग दर्ज है।
अभियुक्तों का तीसरा साथी जितेन्द्र उर्फ जीतू अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

विनोद यादव, पुत्र राजाराम यादव, उम्र लगभग 31 वर्ष, निवासी ग्राम छोटी बनियानी, थाना सिमरा, जिला निवाड़ी, मध्य प्रदेश।

सवेन्द्र यादव उर्फ चच्चा, पुत्र प्रहलाद यादव, निवासी छोटी बनियानी, थाना सिमरा, जिला निवाड़ी, मध्य प्रदेश, उम्र 25 वर्ष।

बरामद अवैध असलहा
दोनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे देशी 315 बोर, दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। हथियारों के अवैध उपयोग को लेकर इनके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास
विनोद यादव के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह हत्या के मुकदमे मु.अ.सं. 359/2025 धारा 3(5)/103(1)/109(1) BNS थाना कोतवाली झाँसी और पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे मु.अ.सं. 361/2025 धारा 109(1) BNS-2023 तथा 3/25 आयुध अधिनियम में वांछित था।
सवेन्द्र यादव उर्फ चच्चा भी पुलिस रिकॉर्ड में एक सक्रिय और कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली झाँसी में मु.अ.सं. 140/2025 धारा 305(8)/331(4)/62 BNS, मु.अ.सं. 269/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS, मु.अ.सं. 271/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, मु.अ.सं. 272/2024 धारा 317(2)/317(4) BNS, मु.अ.सं. 205/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सकरार, झाँसी में दर्ज है। इसके अलावा निवाड़ी जिला टीकमगढ़, मध्य प्रदेश के थाना निवाड़ी में भी उसके खिलाफ 331/202 धारा 380/457 भादवि सहित कई मामले दर्ज हैं। हत्या के मुकदमे मु.अ.सं. 359/2025 और पुलिस मुठभेड़ व आयुध अधिनियम के मुकदमे मु.अ.सं. 361/2025 में भी वह वांछित था।

आगे की विधिक कार्रवाई
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ से संबंधित मु.अ.सं. 361/2025 धारा 109(1) BNS-2023 और 3/25 आयुध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस द्वारा फरार तीसरे आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू की तलाश जारी है।
झाँसी पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें