Jhansi : झाँसी में पुलिस की मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या कांड में थे वांछित

Jhansi : झाँसी पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ सख़्त एक्शन लेते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। स्वॉट टीम और थाना सीपरी बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के मामले में वांछित दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ भोजला क्षेत्र में नहर पुलिया के पास

पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वॉट टीम को सूचना मिली कि हत्या कांड में फरार दो इनामी अपराधी भोजला क्षेत्र की नहर पुलिया के पास छिपे हुए हैं। इस पर टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पुलिस ने बरामद किए हथियार

मुठभेड़ के बाद जब बदमाशों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचे, चार खोखा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों बदमाशों पर हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

हत्या कांड में थे वांछित

गौरतलब है कि 8 सितंबर को ग्राम भोजला में अरुण यादव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आज पकड़े गए दोनों अपराधी भी उसी घटना में शामिल थे और पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय ने 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

एसपी सिटी ने दी जानकारी

इस मुठभेड़ के बारे में एसपी सिटी झाँसी ने बताया –
“झाँसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। हत्या के मामले में वांछित दो इनामी अपराधियों को आज सीपरी बाजार पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी घायल अवस्था में हैं और उनका इलाज कराया जा रहा है। उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

अपराधियों के हौसले पस्त

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से झाँसी के अपराधियों में हड़कंप मच गया है। लगातार हो रही मुठभेड़ों और गिरफ्तारी से अपराधियों के हौसले पस्त होते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी और तेज़ी से जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : Prashant Kishor : बिहार में पीके पर भड़कीं शांभवी चौधरी, बोली- ‘राजनीति का स्तर गिरा रहे, मेरी सास को भी घसीट लिया’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें