
Jhansi : मोंठ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक असंतुलित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। यह घटना जौंरा ओवरब्रिज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहाँ कानपुर से झांसी की ओर जा रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया।
टक्कर के बाद पीछे वाला ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि आगे वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। यह दुर्घटना अचानक हुई और आसपास के लोग व राहगीर चौंक गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फंसे चालक को बड़ी मेहनत से बाहर निकाला और तत्परता से 108 टोल एंबुलेंस के माध्यम से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया।
एसडीएम अवनीश तिवारी के निर्देशानुसार तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटनाक्रम का मौका मुआयना किया। चिकित्सकों ने जांच करने के बाद चालक संदीप पुत्र रामावतार निवासी गोलिया, महाराजपुर, कानपुर नगर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, क्लीनर रामचंद्र पुत्र भरोसे निवासी पुलिबैठा, नरवल, कानपुर देहात को प्राथमिक उपचार देकर बेहतर इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया गया।
घटना के कारण एक समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने तेजी से कार्यवाही करते हुए यातायात को सुचारु रूप से संचालित कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई हेतु फरार ट्रक की तलाश जारी है।