झांसी : तेज बारिश से डिमॉलिशन के दौरान गिरी दो मंजिला बिल्डिंग, 4 मजदूर घायल

झांसी : सोमवार को तेज बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित जीवन शाह तिराहे के पास एक दो मंजिला बिल्डिंग डिमॉलिशन के दौरान अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में 4 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिल्डिंग को ढहाने का कार्य डिमॉलिशन चल रहा था। उसी दौरान तेज बारिश होने लगी, जिससे निर्माणाधीन ढांचा असंतुलित होकर गिर पड़ा। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया।

घायलों को तुरंत झांसी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग झांसी के रिटायर्ड सीएमओ डॉक्टर राजेंद्र सिंह की है। फिलहाल पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी गई है कि डिमॉलिशन का कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार किया जा रहा था या नहीं।

ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें