
झाँसी : मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद गुत्थम-गुत्थी तक पहुँच गया। मामला बढ़ता देख मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए थाने ले आई।
जमीन की फर्जी रजिस्ट्रियों का आरोप
थाने में पहुँचे सुनील साहू निवासी झाँसी ने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष से जुड़े मध्यप्रदेश के ग्राम सिंगररा निवासी विनोद राय ने उनकी जमीन फर्जी कागज़ात तैयार कर दूसरों को बेच दी है। यही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी ने कई अन्य लोगों की जमीनों को भी जाली दस्तावेज़ बनवाकर रजिस्ट्री करा दी और अवैध रूप से लाखों रुपये का लेन-देन किया।

सुनील साहू का कहना है कि उनकी जमीन से जुड़े मुकदमे की सुनवाई पहले से ही अदालत में चल रही है। इसी सिलसिले में वे सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे थे। वहीं, विनोद राय भी किसी निजी कार्य से कलेक्ट्रेट आए थे। दोनों की आमने-सामने मुलाकात होते ही पुराना विवाद उभर आया और बात गाली-गलौज से मारपीट तक पहुँच गई।
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा विवाद
कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील परिसर में हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को किसी तरह अलग किया गया और शांत कराया गया। इसके बाद दोनों को नवाबाद थाने लाकर वार्ता की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला गंभीर है क्योंकि यह केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि जमीन की फर्जी रजिस्ट्री से जुड़ा है। आरोप है कि विपक्षी ने कई जमीनों को फर्जीवाड़े से बेच दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और जमीनों से जुड़े कागजात की भी जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस की जांच जारी
नवाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही जिन जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर विवाद है, उनके रजिस्ट्री कार्यालय से अभिलेख भी निकलवाए जाएंगे। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो विपक्षी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट में सुरक्षा पर सवाल
कलेक्ट्रेट परिसर प्रशासनिक और न्यायिक कार्यों का केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लोग अपने कार्य से पहुँचते हैं। ऐसे में परिसर में इस तरह का झगड़ा और हंगामा होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। उपस्थित लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुँचती तो मामला बड़ा हो सकता था।
पीड़ित पक्ष की मांग
सुनील साहू ने पुलिस से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी