Jhansi : सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

Jhansi : अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।

गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम भसनेह निवासी कैलाश प्रजापति और अंकित राजा गुरसरांय कस्बे में आए थे। बीती रात वे मोटरसाइकिल से गांव वापस लौट रहे थे। ग्राम डोंडिया के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने कैलाश प्रजापति को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंकित को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, ललितपुर के ग्राम मिरौन कला निवासी गोविन्द सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडवाहा निवासी पवन कुमार अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 93 सीएच-0850 से मऊरानीपुर की ओर जा रहे थे। ग्राम रेवन के पास पेट्रोल पंप के निकट तेज गति से आ रही बोलेरो कार संख्या यूपी 16 बीसी-9605 ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पवन घायल हो गए। उन्हें पहले मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस मामले में पवन के पिता धर्मेन्द्र की तहरीर पर टोड़ीफतेहपुर पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं, जालौन के ग्राम माड़री निवासी प्रिंस कुमार और इरशाद एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर झांसी की ओर आ रहे थे। हाईवे पर स्थित ढेरी की पुलिया के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

थाने में तैनात दारोगा की मौत

बड़ागांव थाने में तैनात एक दारोगा की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के मोहनापुर निवासी बृजेश कुमार यादव झांसी के थाना बड़ागांव में तैनात थे और थाने में बने सरकारी आवास में रहते थे। बुधवार सुबह वे शौचालय में पेशाब करने गए, तभी उन्हें श्वास संबंधी परेशानी हुई। जानकारी मिलते ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताया गया है कि दारोगा के दोनों पुत्र पुलिस विभाग में पदस्थ हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें