Jhansi : शक्ति प्रदर्शन और रस्साकस्सी में उलझे दो माननीय

Jhansi : अपनी ही सरकार में एक थानेदार की शिकायत पर उनकी कुर्सी खिसकाने वाले एक माननीय के विरोध में दूसरे माननीय खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे उपरोक्त मामला बेहद रोचक बन गया है। अब देखना है कि उक्त शक्ति प्रदर्शन में पहले माननीय के थानेदार को कुर्सी से हटवाने वाले दांव को दूसरे माननीय पलटवा पाएंगे या नहीं। हर किसी की निगाह अब इस ओर लगी है, क्योंकि अखाड़े में कूदे दूसरे माननीय पुराने हैं और थाने एवं थानेदारों से उनका पुराना नाता रहा है।

जानकारों के मुताबिक, वे इसे अपने क्षेत्र में पहले माननीय की दखलंदाजी बताकर थानेदार के पक्ष में खुलकर आ गए हैं और उन्होंने उक्त थानेदार को मृदुभाषी और होनहार बताते हुए जिले की प्रभारी मंत्री से उनकी खुले तौर पर पैरवी की।

बीते रोज, यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद निरीक्षक आनंद कुमार सिंह को सीपरी बाजार थाना से हटाकर एएचटीयू प्रभारी बनाया गया और पुलिस अधीक्षक देहात को निरीक्षक के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी दी गई।

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पत्र में बबीना क्षेत्र के विधायक राजीव सिंह पारीछा की शिकायत का हवाला दिया था। राजीव ने मंत्री से शिकायत की थी कि इंस्पेक्टर आनंद सिंह उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और उनके खिलाफ सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। मंत्री ने पत्र में लिखा था कि इंस्पेक्टर ने उनके सामने भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।

आनंद सिंह को सीपरी बाजार थाने से हटाए जाने के बाद मामला शांत होता दिख रहा था, लेकिन दूसरे दिन सदर विधायक रवि शर्मा की ओर से मंत्री बेबी रानी मौर्य को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पत्र की तारीख वही है जिस तारीख को मंत्री ने चिट्ठी लिखी थी, लेकिन यह चिट्ठी वायरल एक दिन बाद हुई। पत्र की भाषा से स्पष्ट है कि इंस्पेक्टर पर कार्रवाई होने से पहले यह पत्र लिखा गया।

विधायक रवि शर्मा ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आनंद कुमार सिंह उनके विधानसभा क्षेत्र में सीपरी बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। जनसामान्य के प्रति उनका व्यवहार मृदुल है। वे अपने कार्य के प्रति काफी सजग हैं और अपराध को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने में सफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें