
Jhansi : जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र से एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो पक्ष खेत में बुवाई करने के दौरान पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मौजा कुरेचा गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, किसान देवेंद्र कुमार और विवेक कुमार, निवासी पुरानी मऊ, अपने खेत में बुवाई करने गए थे। तभी गांव के ही कुछ लोग वहां पहुंचे और खेत में ट्रैक्टर से की जा रही बुवाई को रुकवाने लगे। जब उन्होंने ने विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में किसानों की पिटाई और खेत में हंगामे के दृश्य साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
मऊरानीपुर कोतवाल मुकेश कुमार सोलंकी बताते हैं कि “वीडियो वायरल होने जैसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। किसी प्रकार की शिकायत भी थाने पर प्राप्त नहीं हुई। अगर इसके संबंध में कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।”










