झाँसी : दो फूड ट्रकों में लगी आग, राहगीरों में मचा हड़कंप

झाँसी। नवाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सीएमओ कार्यालय के पास खड़े दो फूड ट्रकों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीवन शाह तिराहे से बीकेडी मार्ग की ओर स्थित सीएमओ कार्यालय के निकट दो फूड ट्रक खड़े थे। बताया जा रहा है कि फूड ट्रक लगाने को लेकर लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था। आज एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते आगजनी में बदल गई।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इसी विवाद के चलते किसी एक पक्ष ने ट्रकों में आग लगाने की आशंका जताई है। हालांकि, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद दोनों पक्षों को नवाबाद थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा सके।

फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन व्यापारियों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे