
Jhansi : जनपद में थाना सीपरी बाजार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ई-रिक्शा ड्राइवर से लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, दो सौ रुपये नगद, एक अवैध तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, गत 12 अक्टूबर की रात लगभग 9:30 बजे, ई-रिक्शा चालक रंजीत पुत्र मोतीलाल, निवासी सिसवाहा थाना रक्सा, जनपद झांसी, ने यूपी-112 पर सूचना दी कि जब वह खोडन पुलिया के पास से गुजर रहा था, तभी दो अज्ञात युवकों ने उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और दो सौ रुपये नकद छीन लिए और फरार हो गए। इस सूचना के आधार पर थाना सीपरी बाजार में मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दोनों आरोपी सुदामापुरी के आगे खेतों के पास मौजूद हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी की। जब पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश विजय वाल्मीकि पुत्र दिल्ले वाल्मीकि, निवासी गुलाम उसका पार्क, थाना कोतवाली, झांसी, उम्र लगभग 20 वर्ष, के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से दूसरा बदमाश करन झा पुत्र जितेंद्र झा, निवासी मोहल्ला खजूर बाग, थाना कोतवाली, झांसी, उम्र लगभग 19 वर्ष, को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अभियुक्त विजय वाल्मीकि को पुलिस ने तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मौके से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, दो सौ रुपये नगद, एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
थाना सीपरी बाजार पुलिस ने मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना सीपरी बाजार के प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस टीम ने बहादुरी और तत्परता का परिचय दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि झांसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अपराधी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।