
झांसी। जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है, जब रजपुरा गांव निवासी कालीचरण अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने उल्दन गया था।
जानकारी के अनुसार, कालीचरण अपने गांव में किराने की दुकान चलाता था और इसी सिलसिले में वह उल्दन से सामान लेकर लौट रहा था। तभी रास्ते में तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण कालीचरण सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची उल्दन थाना पुलिस ने घायल कालीचरण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बंगरा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।