झांसी: महिला यात्री से अश्लील हरकत करने वाले टीटीई का खुलासा, विभागीय कार्रवाई शुरू

झांसी। ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्री से अश्लील हरकत करने और आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले टीटीई का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला यात्री की शिकायत पर रेलवे अधिकारियों ने तत्काल जांच कर आरोपी टीटीई को ट्रेन ड्यूटी से हटाकर पार्सल कार्यालय में तैनात कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 11 मार्च की है, जब वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री के साथ यह शर्मनाक घटना घटी। महिला यात्री ने बांदा से झांसी के लिए ट्रेन के थर्ड एसी कोच में टिकट बुक किया था। ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई रामलखन मीना ने उसका टिकट देखा और वहां से चला गया।

महिला यात्री के अनुसार, जब ट्रेन महोबा के कुलपहाड़ स्टेशन के पास पहुंची, तब वही टीटीई फिर से आया और उसने अश्लील इशारे और गलत निगाहों से देखने जैसी हरकतें कीं। जब वह लड़की इस व्यवहार से असहज हुई और नजरअंदाज करने लगी, तो कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज आने लगे।

कैसे हुआ खुलासा?

शुरुआत में महिला यात्री समझ नहीं पाई कि ये संदेश कौन भेज रहा है, लेकिन जब उसने ट्रू कॉलर ऐप के जरिए नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह नंबर उसी टीटीई रामलखन मीना का था, जो उसकी बोगी में ड्यूटी कर रहा था। इसके बाद उसने टीटीई की व्हाट्सएप डीपी (प्रोफाइल फोटो) से उसकी पहचान की।

जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची, महिला यात्री ने रेलवे अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पाया गया कि टीटीई ने महिला यात्री के टिकट से उसका मोबाइल नंबर चोरी किया था। यह नंबर हैंड हेल्ड मशीन के माध्यम से प्राप्त किया गया और फिर इसका गलत इस्तेमाल किया गया।

रेलवे प्रशासन की कार्रवाई

रेलवे प्रशासन ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल टीटीई रामलखन मीना को ट्रेन ड्यूटी से हटा दिया और उसे झांसी रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

महिला सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा के दावे लगातार किए जाते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उन दावों की पोल खोल रही हैं। महिला यात्रियों को रेलवे की सेवाओं पर भरोसा होता है, लेकिन जब जिम्मेदार अधिकारी ही ऐसी शर्मनाक हरकतें करने लगें, तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है।

क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी?

पी आर ओ (एन सी आर) मनोज सिंह का कहना है कि “किसी भी यात्री की व्यक्तिगत जानकारी इस तरह से निकलना बिल्कुल गलत है। अगर ऐसा हुआ है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई