
Jhansi : मोंठ थाना क्षेत्र के अटरिया के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे डंफर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र यादव, कांस्टेबल श्याम प्रकाश और अग्निशमन प्रभारी कृष्ण कुमार ने कड़ी मशक्कत कर ट्रक चालक को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। चालक की पहचान नरेंद्र धाकड़, निवासी पिपरसमा, थाना देहात, जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है।
इस हादसे में ट्रक का परिचालक मोनू धाकड़, पुत्र हरी, निवासी पिपरसमा, थाना देहात, शिवपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी मोंठ ले जाया गया।
सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाईवे पर डायवर्जन बनवाकर यातायात को सुचारु कराया ताकि लंबा जाम न लगे। वहीं, उप जिलाधिकारी अवनीश तिवारी स्वयं सीएचसी मोंठ पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने