
Jhansi : स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने स्वयं सफाई मित्रों के साथ मिलकर पौधे लगाए।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर सफाई मित्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे रेलवे की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके अथक प्रयासों से ही यात्री स्वच्छ और सुखद यात्रा का अनुभव कर पाते हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील की कि वे कार्यस्थल के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने में सहयोग करें।
स्वच्छोत्सव अभियान के अंतर्गत दतिया, डबरा, ग्वालियर, बांदा समेत झाँसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों और मंडल रेल चिकित्सालय में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन नंदीश शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड एफ) गौरव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
रेलवे डॉक्टरों और कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण
मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. महेंद्र सिंह यादव सहित वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ केशरवानी और अन्य चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ. वेलमुरुगन पी., डॉ. रम्या आर., डॉ. प्रणय, डॉ. गुनानीति, सुनीता अहमद, चीफ मैट्रेन एच. एम. क्रोजर, गीता चौधरी, प्रदीप अवस्थी, एस. डी. मंसूरी, शैलेंद्र संज्ञा, गौतम सिंह प्रजापति, विजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला