
झांसी। जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां धशान नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष अहिरवार उर्फ गोलू पुत्र कमलेश अहिरवार, निवासी चुरारी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष गांव रोरा में स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया हुआ था। पूजा से पहले वह धशान नदी में स्नान करने के लिए चला गया। नहाने के दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब देखा कि आशीष पानी में दिखाई नहीं दे रहा है तो तुरंत लहचूरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
लगभग दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने आशीष का शव नदी से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि आशीष हर साल मंदिर में पूजा करने आता था। इस बार भी वह पूजा करने आया था, लेकिन इस दुखद हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और हरसंभव सहायता देने की मांग की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम