झांसी: रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

झांसी। जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेसा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कस्बा पूंछ निवासी छत्रपाल उर्फ हल्के (पुत्र भूरे), उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि छत्रपाल किसी कार्य से रेलवे लाइन की ओर गया था, इसी दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की असली वजह का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

छत्रपाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को देखकर बेसुध हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें