झांसी: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 16 वर्षीय किशोरी की मौत, दर्जनों घायल

झांसी। जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां ललितपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 16 बर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी, तभी हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल भेजा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया, लेकिन एक 16 वर्षीय किशोरी को मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों में मचा कोहराम

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृत किशोरी के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घायलों के परिवार भी अस्पताल पहुंचकर अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें