
झाँसी। गुरसरांय थाना क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चारों बदमाशों के कब्जे से चोरी के दोनों ट्रैक्टर, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि 28 जुलाई और 8 अगस्त को गुरसराय थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं हुई थीं। पीड़ित सोनू सिंह और रोहित पाठक के भाई विनय पाठक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से ही पुलिस और स्वाट टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी मोंठ से एरच की ओर जा रहे हैं। सूचना पर गुरसराय थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय और स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तख्कर पुलिस बल के साथ इंद्री गांव के पास चेकिंग करने लगे।
रात करीब 11 बजे जैसे ही बदमाश चोरी के ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें टोड़ी फतेहपुर के खुशीपुरा मोहल्ला निवासी राजाबाबू उर्फ कृष्णकांत के पैर में गोली लगी।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके तीन साथियों – गरौठा के मथनिया गांव निवासी बृजेंद्र कोरी, संगीत अहिरवार और छोटू रायकवार – को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के दोनों ट्रैक्टर, एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 28 जुलाई को कुरैठा गांव से सोनू सिंह का ट्रैक्टर और 8 अगस्त को गरौठा रोड स्थित विराज पैलेस के पास से रोहित पाठक का ट्रैक्टर चोरी किया था।
एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खड़े वाहनों की सुरक्षा के लिए लोग सतर्क रहें और रात में खुले में वाहन खड़ा करने से बचें। पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
यह भी पढ़े : Jhansi : नहाने के दौरान नदी में डूबा से किशोर, चार घंटे बाद बरामद हुआ शव