
Jhansi : बुंदेलखंड में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। झाँसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में बह रही धसान नदी भी उफान पर है। इसी बीच किसानों की हिम्मत और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, किसानों को बखराई (खेत जोतने) के लिए ट्रैक्टर नदी के उस पार ले जाना था। लेकिन नदी में पानी का तेज बहाव रास्ता रोक रहा था। ऐसे में किसानों ने अनोखी योजना बनाई—उन्होंने नाव पर पटरा रखकर ट्रैक्टर को नदी पार कराने का निर्णय लिया।
जैसे ही ट्रैक्टर लदी नाव गहरे पानी में पहुँची, तेज धारा से नाव डगमगाने लगी और हालात बिगड़ते नजर आए। स्थिति को गंभीर होता देख नाव पर सवार चार किसान तुरंत नदी में कूद पड़े और तैरकर नाव को संभालने लगे। इसी बीच दूसरी नाव से भी किसानों ने मदद मंगाई।
कड़ी मशक्कत और जोखिम उठाने के बाद आखिरकार ट्रैक्टर को सुरक्षित नदी के किनारे उतार लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
किसानों की इस सूझबूझ और बहादुरी की हर ओर सराहना हो रही है। हालांकि, घटना ने यह भी साफ कर दिया है कि बारिश से नदियों के बढ़ते जलस्तर के बीच खेतों तक पहुंचना किसानों के लिए अभी भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जहां किसानों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक कदम बताते हुए सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।












