
झाँसी। ललितपुर जिले में खनन माफियाओं की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि झाँसी-ललितपुर हाईवे 44 पर खनिज विभाग की टीम को देखते ही एक ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्राली ऊँची कर दी। इसके चलते ट्रॉली में भरी बालू पूरे हाईवे पर बिखर गई और देखते ही देखते मार्ग पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खनिज विभाग की टीम अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जैसे ही ट्रैक्टर चालक ने टीम को आते देखा, उसने बचने के प्रयास में ट्रॉली को ऊपर उठाकर बालू गिरा दी और मौके से फरार हो गया।
बालू हाईवे पर फैलने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। अचानक सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और हाईवे को बालू से साफ कराया।
खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फरार ट्रैक्टर चालक और उससे जुड़े अवैध खनन गिरोह की तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।