
झांसी : रेल सुरक्षा बल की क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्टिंग टीम ने चलती ट्रेन से महिला का ट्रॉली बैग चुराकर भाग रहे एक बदमाश को 260 किमी दूरी पर पकड़ लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ओडिशा के जिला रामगढ़ के थाना गुनपुर में रहने वाली वर्षा रानी कुंभहार गाड़ी संख्या 20806 एपी एक्सप्रेस के कोच एस-6 में सफर कर रही थीं। दिल्ली से रात आठ बजे ट्रेन चली। दस बजे के आसपास वह सो गईं। रात करीब एक बजे जब ट्रेन झांसी में थी, तब उनकी नींद खुली। सीट के नीचे देखकर उनके होश उड़ गए। वह जोर से चिल्लाने लगीं। उनका नीले रंग का ट्रॉली बैग गायब था।
इसकी जानकारी महिला ने स्टेशन पर निगरानी कर रही क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्टिंग टीम के प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव, उमेश कुमार, तौसीफ खान, विक्रम सिंह यादव, हेमंत कुमार को दी। महिला ने बताया कि एक व्यक्ति उसका नीले रंग का ट्रॉली बैग लेकर झांसी रेलवे स्टेशन पर उतर गया।
सीपीडी टीम ने तुरंत सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति को महिला का बैग ट्रेन से उतारते और गाड़ी संख्या 12405 के कोच एस-4 में चढ़ते हुए देखा गया। इसके बाद संदिग्ध की फोटो और वीडियो भेजकर गाड़ी को अटेंड करने की सूचना दी गई। यह ट्रेन तब तक मथुरा स्टेशन पहुंच चुकी थी। इसकी सूचना आरपीएफ मथुरा को दी गई। आरपीएफ के सुजीत सिंह चंदेल व उनकी टीम ने गाड़ी को अटेंड किया और एस-4 से संदिग्ध को उतार लिया गया।
इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से महिला ने संदिग्ध की पहचान की तथा अपने बैग की भी पुष्टि की। शिकायत के आधार पर जीआरपी भोपाल द्वारा मामला दर्ज किया गया। इस बैग में 90 हजार रुपए का सामान रखा हुआ था।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच