झाँसी : लड़की बनकर करते थे दोस्ती: फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर युवकों से ब्लैकमेलिंग, रक्सा पुलिस ने दो आरोपी दबोचे

झाँसी : सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग के बीच रक्सा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर युवकों से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजराज लोधी निवासी मायापुर जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश और संदीप लोधी निवासी पिछोर जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

थाना रक्सा प्रभारी राहुल सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर कुछ लोग उन्हें फंसा रहे हैं। आरोपी खुद को युवती बताकर पहले दोस्ती करते और फिर बातचीत के दौरान व्हाट्सएप अथवा इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो भेजते थे। इसके बाद वे पीड़ितों को धमकाते कि यदि उन्होंने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इस तरीके से वे भोले-भाले युवकों से पैसे ऐंठने का प्रयास करते थे।

मुखबिर की सूचना पर धरपकड़
पुलिस टीम को शनिवार शाम एक मुखबिर से सूचना मिली कि ऐसे दो युवक रामगढ़ बस स्टैंड के पास संदिग्ध स्थिति में मौजूद हैं। तुरंत घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे लंबे समय से इसी तरीके से भोले-भाले युवकों को जाल में फंसा रहे थे।

बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद किए। इन मोबाइल फोनों में कई अश्लील चैट्स और वीडियो मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी निकालने के लिए डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है।

पुलिस की अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराधी युवतियों की नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों को झांसे में लेते हैं। ऐसे मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

जेल भेजे गए आरोपी
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हैं तथा किन-किन लोगों को अब तक इन्होंने ब्लैकमेल किया है।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें