
[ फाइल फोटो ]
झांसी। शहर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ऑटो चालक की लाश उसके ही ऑटो में मिली। मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है। वह गुरुवार रात को घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजन पूरी रात उनका इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह साइबर थाना के पास ऑटो में उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया।
ऑटो में संदिग्ध हालात में मिला शव –
दिनेश कुशवाहा का शव इलाइट चौराहा से गोविंद चौराहा के बीच साइबर थाना के पास उनके ऑटो में मिला। वह ड्राइवर सीट पर बैठे थे और उनका सिर ऑटो से बाहर बाउंड्री से टिका हुआ था। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रातभर घर नहीं लौटे, सुबह मिली लाश –
मृतक के भतीजे अजय कुशवाहा ने बताया कि दिनेश गुरुवार को रोज की तरह ऑटो लेकर निकले थे, लेकिन रात को घर नहीं लौटे। परिजन ने पूरी रात उनका इंतजार किया, लेकिन कोई खबर नहीं मिली। शुक्रवार सुबह जब उनकी लाश मिली तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
परिजनों के अनुसार, दिनेश को किसी तरह की बीमारी नहीं थी और वे स्वस्थ थे। ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत से सवाल खड़े हो रहे हैं। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
होली से पहले छाया मातम –
दिनेश कुशवाहा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में होली की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इससे पहले ही मौत की खबर पहुंच गई और जश्न मातम में बदल गया।
दिनेश पहले गोविंद चौराहा के पास रहते थे, लेकिन चार महीने पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट हुए थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू, 19 साल की बेटी प्रिंसी और 17 साल का बेटा ओम हैं। दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि मंजू घरों में झाड़ू-पोछे का काम करती हैं।
पुलिस कर रही है जांच –
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा है या फिर कोई साजिश।