
Jhansi : बबीना थाना क्षेत्र के डुबकी मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।
झाँसी के बबीना थाना क्षेत्र के आरामशीन इलाके के डुबकी मोहल्ले में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। पीड़ित रघुपत सिंह के अनुसार, घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने गांव गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर के बाहर लगे ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
घर में रखा सामान बिखरा मिला और बदमाश सोने-चांदी के कीमती आभूषण और नकदी सहित लाखों का सामान साफ कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट टीम के साथ घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।












