
Jhansi : एक सप्ताह पहले पंचवटी कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नवागंतुक शहर कोतवाल के कार्यभार संभालते ही पुलिस ने तीन शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया और 16 लाख रुपये के जेवर, 65 हजार रुपये नकद और अवैध तमंचा बरामद किया। शादी में गए परिवार के सूने घर को निशाना बनाया गया था।
झाँसी के पंचवटी कॉलोनी में 25 नवंबर को उस समय सनसनी फैल गई थी, जब शादी में गए परिवार के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिवम नामक युवक की बारात दतिया गई हुई थी और पूरा घर खाली था। इसी बीच चोरों ने मौका देखकर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए। इधर, शहर कोतवाली का चार्ज संभालते ही प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर ने रात में चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान तीन संदिग्ध पकड़े गए। तलाशी में मिले बैग से भारी मात्रा में सोने–चांदी के जेवर और नकदी बरामद हुई।
सख्त पूछताछ में तीनों ने चोरी कबूल कर ली। पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं:
- बबलू उर्फ संतोष, निवासी दतिया गेट बाहर
- अभिषेक अहिरवार, निवासी मसीहागंज
- नरसिंह राव टोरिया, निवासी नासिर खान
पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 16 लाख रुपये के जेवर, 65 हजार रुपये नकद, और तमंचा-कारतूस बरामद करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।










