झांसी : सरकारी विद्यालय में चोरी, ब्लूटूथ स्पीकर और खेलकूद का सामान ले उड़े चोर

झांसी। समथर थाना क्षेत्र के चिरगांव खुर्द गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने विद्यालय की कक्षाओं के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से ब्लूटूथ स्पीकर, खेलकूद का सामान तथा अन्य शैक्षिक उपकरण चुरा लिए।

घटना की जानकारी सुबह स्कूल स्टाफ को मिली, जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे। कक्षाओं के टूटे हुए ताले देखकर सभी हैरान रह गए। जांच करने पर पता चला कि ब्लूटूथ स्पीकर, क्रिकेट बैट, फुटबॉल, रस्सी, और अन्य खेल सामग्री गायब है।

इतना ही नहीं, विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से भी चोर माप करने वाली मशीन (वजन एवं ऊंचाई मापक उपकरण) चुराकर ले गए।

विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित कर चोरों की तलाश जारी है।

ग्रामीणों में चोरी की इस घटना को लेकर नाराजगी और भय का माहौल है। लोगों ने स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें