झांसी: पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर देशी शराब के ठेके में चोरी, हजारों का माल और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

झांसी। एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंदा पुलिस चौकी के पास स्थित एक देशी शराब के ठेके में बुधवार रात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रुपये की शराब और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात इतनी निडरता से अंजाम दी गई कि पुलिस चौकी से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर होते हुए भी किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार, जब शुक्रवार सुबह ठेके का सैल्समेन अशोक कुमार पटेल दुकान पर पहुंचा, तो उसने देखा कि ठेके के बाहर शराब की पेटियां बिखरी पड़ी हैं और दुकान का गेट टूटा हुआ है। यह नजारा देखकर वह घबरा गया और तुरंत ही ठेका मालिक एवं बैंदा पुलिस चौकी को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बैंदा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे और बड़ी मात्रा में देशी शराब की बोतलों के साथ-साथ नकदी भी ले उड़े।

सैल्समेन अशोक कुमार पटेल ने बताया, “मैं रोज की तरह सुबह दुकान खोलने गया था, लेकिन देखा कि गेट टूटा पड़ा है और बाहर शराब की पेटियां फैली हुई हैं। अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी भी गायब थी।”

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना ने पुलिस की कार्यशैली और चौकी की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वारदात पुलिस चौकी के इतने करीब हुई और किसी को भनक तक नहीं लगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर