
- प्रसिद्ध काली जी मंदिर में बीती रात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये चोरी किए
झांसी। शहर के पुलिया नंबर 9 स्थित प्रसिद्ध काली जी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये चोरी कर लिए। यह घटना उस समय सामने आई जब मंदिर के भगत प्रतिदिन की तरह सुबह 5:30 बजे मंदिर खोलने व साफ-सफाई के लिए पहुंचे।
साफ-सफाई के दौरान जब उनकी नजर दानपेटी पर पड़ी तो देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखी गई पूरी राशि गायब है। इस बात की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति और काली वाड़ा सामाजिक संस्थान समिति के पदाधिकारियों को सूचित किया गया।
प्रातः 6:30 बजे तक समस्त पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और चोरी की जानकारी पुलिया नंबर 9 चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को दी। समिति की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया।
चौकी प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस टीम जल्द ही इस घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करेगी। वहीं, मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सभी ने प्रशासन से मंदिरों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/