
Jhansi: शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे बिना किसी डर के चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने एक बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के तिलयानी बजरिया निवासी सोहेल खान बीएलओ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंज नहर के पास ग्रीन गार्डन कॉलोनी में नया मकान बनवाया है। रविवार को वह अपने परिवार के साथ पुराने मकान तिलयानी बजरिया स्थित आवास पर थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके नए मकान को निशाना बनाया।
चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की वायर काट दी ताकि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद छत के रास्ते घर में दाखिल होकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे सोने की चैन, अंगूठी, टॉप्स, पायल सहित अन्य कीमती जेवरात और लगभग एक लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई जब किसी पड़ोसी ने मकान का टूटा ताला देखा और इसकी सूचना सोहेल खान को दी। सूचना मिलते ही पीड़ित मौके पर पहुंचा और घर का नजारा देख दंग रह गया। इसके बाद पीड़ित ने सीपरी बाजार थाने में पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/