झांसी : बबीना में छावनी बाग के राजा की अंतिम आरती और लकी ड्रा सम्पन्न, विजेताओं को मिले आकर्षक उपहार

झांसी : बबीना नगर स्थित प्रसिद्ध छावनी बाग के राजा के पंडाल में मंगलवार को अंतिम दिन की भव्य आरती और लकी ड्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। शाम सात बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।

पंडाल कमेटी द्वारा आयोजित लकी ड्रा में कुल 101 पुरस्कार रखे गए। प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटी नगर की वर्षा भार्गव के नाम निकला। इसके अलावा लक्ष सोनी को सिलाई मशीन, रोशन वर्मा को कूलर और रोहित साहू को कुर्सी-टेबल सहित कई आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। लकी ड्रा की शुरुआत बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने पर्ची निकालकर की।

आयोजन के बाद श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे भक्तों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। पूरे आयोजन में उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर श्रीमती मिटठन, धर्मेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष नवीन साहू, नरेंद्र अरोड़ा, ब्रजेंद्र साहू, दीनदयाल पहलवान, दीपक त्रिपाठी, शानू गुप्ता, रामकिंकर भार्गव, विकास साहू, राजेश, धनीराम, मनीष साहू, वंटी साहू, अभिनेश साहू, हर्ष गर्ग, बब्लेश जोशी, गोल्डी साहू, देव अरोड़ा, अमन गुप्ता, हर्ष शिवहरे, नीरज नायक, शिवम किरार, रूपेश सोनी, प्रिंस राज यादव, राहुल होंडा समेत दुर्गावाहिनी की नम्रता पुरोहित, स्वीटी सोनी, बबीता, कशिश, चंचल यादव, संगीता, सुहानी यादव और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें